Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दिल्ली के चाणक्यपुरी में आईएफएस अधिकारी ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान, इलाके में मचा हड़कंप

दिल्ली के चाणक्यपुरी में आईएफएस अधिकारी ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान, इलाके में मचा हड़कंप
X

दिल्ली में चाणक्यपुरी से एक अधिकारी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, चाणक्यपुरी इलाके में भारतीय विदेश सेवा (IFS, आईएफएस) के एक अधिकारी ने इमारत से कूदकर खुदखुशी कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस की जांच के बाद ही आईएफएस अधिकारी की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस समय पुलिस अधिकारी मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।

पुलिस ने मृतक की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 35 से 40 वर्ष के जितेंद्र रावत के रूप में हुई है। मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत उत्तराखंड के निवासी थे।

कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ

बताते चले कि, पुलिस को किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह जानकारी मिली है कि जितेंद्र डिप्रेशन से पीड़ित थे और उनका इलाज भी चल रहा था। वह चाणक्यपुरी स्थित एमईए की रेजीडेंशियल सोसायटी की पहली मंजिल पर रहते थे जिसकी छत से कूदकर आज सुबह आत्महत्या कर ली. घटना के समय उनकी मां घर पर अकेली थीं, जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं।

सुबह होते ही जब आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, तो विभिन्न चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ लोग इसे पारिवारिक विवाद से जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ अन्य इसे किसी और पहलू से देख रहे हैं। हालांकि, घटना के असल कारणों का पता लगाना अभी जांच का विषय है।

Next Story
Share it