Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली में अज्ञात बदमाशों ने बेखौफ वारदात को दिया अंजाम: ईंट और रॉड से प्रहार कर गाजीपुर के युवक कि निर्मम हत्या, बिहार नंबर लगी कार से दिया गया वारदात को अंजाम..!

चंदौली में अज्ञात बदमाशों ने बेखौफ वारदात को दिया अंजाम: ईंट और रॉड से प्रहार कर गाजीपुर के युवक कि निर्मम हत्या, बिहार नंबर लगी कार से दिया गया वारदात को अंजाम..!
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/अलीनगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नईकोट गांव के समीप नहर की पुलिया पर अज्ञात बदमाशों ने बेखौफ अंदाज में ईंट और रॉड से प्रहार कर गाजीपुर निवासी एक व्यक्ति की निर्मम हत्या को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर मौका मुआयना किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। बता दें कि एसपी ने घटना के अनावरण के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया है।

जानकारी के अनुसार बता दें कि गाजीपुर जिले के नंदगंज निवासी पवन यादव ( 28 वर्षीय) की ससुराल अलीनगर थाना क्षेत्र के जनसो की मढ़ई में है। पवन यादव नईकोट गांव के समीप अपने मकान का निर्माण करा रहा था। जहां प्रतिदिन अपनी ट्रैक्टर से ड्रम में पानी भरकर ससुराल से लाता था। गुरुवार की रात करीब 10 बजे वह ट्रैक्टर से ड्रम में पानी भरकर ले जा रहा था कि यूनियन बैंक की शाखा से जैसे ही आगे बढ़कर नहर की पुलिया के समीप पहुंचा तो पहले से घात लगाए कार सवार बदमाशों ने उसे घेरकर उसके ऊपर ईंट और रॉड से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन - फानन में घायल पवन को जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल पर जुटी भीड़ की माने तो बदमाशों ने पवन को खेत में दौड़ाकर उसे घेर कर निर्मम तरीके से बेखौफ अंदाज में ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल से बिहार नंबर की प्लेट लगी कार को बिना हेडलाइट जलाए भागते हुए देखा गया था। अंदेशा जताया कि बदमाश दो वाहन में सवार थे, जिनकी संख्या दर्जन भर के करीब होगी। जिन्होंने ईंट और रॉड से प्रहार कर पवन की हत्या को अंजाम दिया है। फिलहाल घटना के संबंध क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि युवक की सिर कूचकर हत्या को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच - पड़ताल में जुटी है। घटना के अनावरण और अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम लगा दी गई हैं।

Next Story
Share it