Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ : अपार्टमेंट की पांचवीं मजिल से कूदी युवती की मौत, शुरुआती छानबीन में पुलिस ने कही मानसिक तनाव की बात
लखनऊ : अपार्टमेंट की पांचवीं मजिल से कूदी युवती की मौत, शुरुआती छानबीन में पुलिस ने कही मानसिक तनाव की बात
BY Janta7 March 2025 1:36 AM GMT

X
Janta7 March 2025 1:36 AM GMT
अयोध्या रोड स्थित सिल्वर लाइन अपार्टमेंट में रहने वाली मोहिनी ने बृहस्पतिवार देर रात पांचवे फ्लोर से छलांग लगा दी। गंभीर अवस्था में मोहिनी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह मां और भाई के साथ रहती थी।
इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह के मुताबिक प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि मोहिनी मानसिक तनाव में थीं। मोहिनी के पिता परमेश का देहांत हो चुका है।
पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में प्रतीत हो रहा है कि मोहिनी ने आत्महत्या की है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Next Story