Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर की अबु हुरैरा मस्जिद पर चल रहा हथौड़ा और उसे तोड़ा जा रहा

गोरखपुर की अबु हुरैरा मस्जिद पर चल रहा हथौड़ा और उसे तोड़ा जा रहा
X

गोरखपुर में प्रशासन की सख्ती की वजह से चर्चाओं में आई मस्जिद को मस्जिद मुतवल्ली ने खुद तोड़ना शुरू कर दिया है. दरअसल ये मस्जिद नगर निगम की जमीन पर बनी थी. अब मस्जिद के मुतवल्ली ने प्रशासन की सख्त कार्रवाई के डर से इसे खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है. बता दें कि ये मस्जिद गोरखपुर के घोष कंपनी मेवातीपुर में स्थित है और इसका नाम अबु हुरैरा मस्जिद है. प्रशासन का कहना था कि इसका निर्माण नगर निगम की जमीन पर किया गया था.

GDA ने बताया था अवैध

बता दें कि जीडीए यानी गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने इस मस्जिद को अवैध करार दिया था. अब मस्जिद के भूतल को छोड़कर बाकी 4 मंजिलों को ध्वस्त करना है. बीते 15 फरवरी को ही प्रशासन ने मस्जिद के मुतवल्ली शोएब को नोटिस जारी किया था. नोटिस में 15 दिन का समय दिया गया था. अब मस्जिद के मुतवल्ली ने खुद ही इस मामले में एक्शन लिया है.

बिना नक्शा पास हुए किया गया था निर्माण

मिली जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की भूमि पर पिछले साल ही इस मस्जिद का निर्माण किया गया है. जीडीए का कहना है कि बिना नक्शा पास किए ही मस्जिद का निर्माण कर दिया गया. इसके बाद प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी करके मस्जिद को गिराने के आदेश दिए. नोटिस में साफ लिखा गया था कि अगर खुद से मस्जिद को ध्वस्त करने की कार्रवाई नहीं की गई तो फिर प्रशासन ये कार्रवाई करेगा और इसका खर्चा भी वसूलेगा.

Next Story
Share it