Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते बीसीपीएम रिज़वाना मुराद को रंगे हाथ धरा, आशा बहू और आशा संगिनी से कर रही थी उगाही
एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते बीसीपीएम रिज़वाना मुराद को रंगे हाथ धरा, आशा बहू और आशा संगिनी से कर रही थी उगाही
BY Janta28 Feb 2025 3:03 PM GMT

X
Janta28 Feb 2025 3:03 PM GMT
श्रावस्ती में शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने बीसीपीएम रिज़वाना मुराद को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिज़वाना मुराद सीएचसी मल्हीपुर में तैनात हैं। ये आशा बहू और आशा संगिनी से मासिक कार्य क्षेत्र भत्ता पत्रावली जमा करने के लिए पैसे की उगाही कर रही थी।
ब्लाक क्षेत्र में 256 पुरानी और 20 नई भर्ती की आशा कार्यकर्ता कार्यरत हैं। 276 आशा कार्यकर्ताओं की फाइल जमा हो रही थी। इसी बीच लंच करने के बाद ऑफिस पहुंची बीसीपीएम को एंटी क्राप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के लिए टीम उन्हें मल्हीपुर थाना ले गई है।
Next Story




