Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > जौनपुर : सरकारी स्कूल में मसाज वाले गुरू जी का वीडिया वायरल, प्रधानाध्यापिका से मांगा गया स्पष्टीकरण
जौनपुर : सरकारी स्कूल में मसाज वाले गुरू जी का वीडिया वायरल, प्रधानाध्यापिका से मांगा गया स्पष्टीकरण
BY Janta27 Feb 2025 4:06 PM GMT

X
Janta27 Feb 2025 4:06 PM GMT
बदलापुर क्षेत्र के एक कम्पोजिट विद्यालय में एक शिक्षक का बच्चों से मसाज कराने का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। विद्यालय में शिक्षक द्वारा एक छात्र से हथेली का मसाज कराया जा रहा था।
मामले को संज्ञान में लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इस बावत पूछे जाने पर बीईओ अरविंद पाण्डेय ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय उदपुरगेल्हवा के सहायक शिक्षक अखिलेश सिंह का बच्चों से हाथ दबवाते वीडियो वायरल हुआ है। मामले में प्रधानाध्यापिका को नोटिस देकर शीघ्र स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
Next Story