Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बस्‍ती में पुल‍िस की बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली, साथी भी ग‍िरफ्तार

बस्‍ती में पुल‍िस की बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली, साथी भी ग‍िरफ्तार
X

बस्ती। छावनी, मुंडेरवा, स्वाट व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस मुठभेड़ के बाद एक अपहरणकर्ता और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान अपहरणकर्ता के पैर में गोली लग गई। उसे घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया है।

अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले शनि शर्मा निवासी कीर्तिपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती की रविवार को पुलिस टीम से भोर में 3.50 बजे छावनी थाने के बबुरहवा गांव के चौकड़ी टोल प्लाजा के पास एक ढाबे के पीछे मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपितों ने फायर‍िंग कर दी।

पुल‍िस की जवाबी कार्रवाई में आरोप‍ित को लगी गोली

पुल‍िस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपितों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत ले जाया गया है।

अपहरण का दर्ज था मुकदमा

एसओजी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय के अनुसार, थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती में आरोपित के विरुद्ध एक व्यक्ति को अपहृत करने का मुकदमा दर्ज था। मुठभेड़ के बाद आरोपित के एक सहयोगी अमन निवासी करमिया थाना परशुरामपुर को भी गिरफ्तार किया गया है। वहां घटना स्थल के पास खड़ी एक कार में बैठा था।

आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

मुठभेड़ के बाद आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष मुंडेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी, प्रभारी एसओजी टीम चंद्रकांत पांडेय, प्रभारी स्वाट टीम संतोष कुमार, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत, चौकी प्रभारी विक्रमजोत रितेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक झारखंडे पांडेय, चौकी प्रभारी खजौला अजय पांडेय चौकी, हेड कांस्टेबल अवनीश सिंह, रमेश यादव, कांस्टेबल पवन तिवारी, रमेश चौहान, अभिलाष प्रताप सिंह, शुभेंद्र तिवारी, किशन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, इरशाद खान, अभय उपाध्याय, चंदन कुमार, शिवम यादव आदि शामिल रहे।


Next Story
Share it