Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'कुंभ को गाली देने वालों के लिए नर्क में है जगह...', सांसद दिनेश शर्मा बोले- अमेरिका इस पर कर रहा रिसर्च

कुंभ को गाली देने वालों के लिए नर्क में है जगह..., सांसद दिनेश शर्मा बोले- अमेरिका इस पर कर रहा रिसर्च
X

बाराबंकी में शनिवार को पूर्व डिप्टी सीएम एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा पहुंचे। यहां उन्होंने जिला सहकारी बैंक सभागार में बजट पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि कुंभ को गाली देने वालों के लिए नर्क में जगह बची है। जैसे वरुण को पवित्रता दिखती है, वहीं गिद्ध को हर जगह मांस के लोथड़े की तलाश रहती है। कुंभ जैसा बड़ा आयोजन करना आसान नहीं है। अमेरिका जैसे देश इस पर रिसर्च कर रहे हैं। आखिर प्रदेश सरकार ने इतना बड़ा आयोजन कैसे कर डाला।


एक सवाल के जवाब में राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रियंका और राहुल का कुंभ में स्वागत है। बस उनकी दृष्टि अच्छी होनी चाहिए। चुटकी लेते हुए कहा कि कुंभ में स्नान के बाद उम्मीद है कि कांग्रेस को एक और वारिस मिल जाए। कहा कि यूपी चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी आई थी। दिल्ली चुनाव में यह दोनों लड़के खो गए। आपस में इतना लड़े की गठबंधन षडबंधन बनकर रह गया। अब दोबारा इनकी वापसी होने वाली नहीं है।


50 करोड़ लोग कुंभ में पहुंच चुके हैं

कहा कि कुंभ में सनातन की शक्ति देख दुनिया आश्चर्यचकित है। कहा कि 50 करोड़ लोग कुंभ में पहुंच चुके हैं। इतने बड़े आयोजन को व्यवस्थित ढंग से निपटना आसान नहीं है। लेकिन, प्रदेश की योगी सरकार ने यह कर दिखाया। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। योगी बाबा को बुलडोजर बाबा नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था बाबा कहा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा।

Next Story
Share it