Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > विश्वनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब: दोपहर तक तीन लाख ने किया दर्शन
विश्वनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब: दोपहर तक तीन लाख ने किया दर्शन
BY Janta14 Feb 2025 11:16 AM GMT

X
Janta14 Feb 2025 11:16 AM GMT
काशी विश्वनाथ मंदिर में शुक्रवार को महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर कुछ ऐसा रहा कि श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई। मंगला आरती के बाद दोपहर 1 बजे तक तीन लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन- पूजन किया। घंटों लाइन में लगने के बाद बाबा का दर्शन मिला तो श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे। गोदौलिया पर लाइनों में खड़े श्रद्धालु भीड़ से परेशान दिखे। आरती के दौरान कॉरिडोर कतारबद्ध श्रद्धालुओं के जयघोष से गूंजता रहा। बाबा के दर्शन को श्रद्धालु बेताब दिखे। दूसरी ओर 6 से 7 घंटे तक लाइन में लगे रहने के बाद श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के गेट नंबर 4 से मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश करते रहे। बाबा विश्वनाथ मंदिर में झांकी दर्शन के दौरान सेवादार भक्तों की लाइन को तेजी से आगे बढ़ाते रहे। हाथ से धक्का मारकर आगे करते रहे।
Next Story




