Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

करतालिया बाबा की पुण्यतिथि समारोह धूमधाम से मनाई गई

करतालिया बाबा की पुण्यतिथि समारोह धूमधाम से मनाई गई
X

अयोध्या। सिद्धपीठ श्री करतालिया बाबा आश्रम में परम पूज्य श्री करतालिया बाबा जी की आज पुण्यतिथि मनायी गयी। इस मंदिर के महंत बालयोगी रामदास जी महराज की अध्यक्षा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अयोध्या के धर्म गुरुओ साधु संतों ने कर तालियां बाबा के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।

इस मौके पर बाल योगी महंत रामदास जी महाराज ने कहा कि करतालिया बाबा सिद्ध अवतारी संत रहें। उनके नाम और ख्यात देश विदेश में है। उनके अनुयाई हर ओर है। उन्होंने कहा कि पुण्यतिथि समारोह में अयोध्या के सभी धर्म गुरु साधु संत भक्तगण आदि शामिल रहे। सभी ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। सभी का यहां पर दक्षिणा देकर साधु संत परंपरा के अनुसार स्वागत सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अखिलेश पांडे, महंत कन्हैयादास महंत राममिलनदास, महंत विनोद दास, अभिषेक यादव, मौजिराम, हरहर यादव आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Next Story
Share it