सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग,हाथ में ताली थाली और घंटी बजाकर किया प्रदर्शन...

ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/यूपी...
चंदौली/डीडीयू नगर : खबर जनपद चंदौली से है जहां पड़ाव-गोधना मोड़ बाईपास तक हो रहे सड़क सिक्स लेन चौड़ीकरण के दौरान मुगलसराय के नई बस्ती स्थित गुरुद्वारा के समीप से काली मंदिर तक फोरलेन किए जाने को लेकर सिक्स लेन की मांग कर रहे लोगों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिक्स लेन के लिए सत्याग्रह चला रहे आंदोलनकारियों ने आज 12 बजे दोपहर शासन-प्रशासन के लाख दबाव के बावजूद ताली, थाली और घंटी बजाकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया व नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की है।
इस दौरान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट संतोष पाठक, एडवोकेट दुर्गेश पांडे व अन्य कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचे पीडीडीयू नगर एसडीम आलोक सिंग, क्षेत्राधिकारी आशुतोष व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से वार्ता के दौरान हुई तीखी नोक- झोंक के बीच अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर हम लोग फोरलेन बर्दाश्त नहीं करेंगे। क्योंकि पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अतिक्रमणकारी दुकानदार कब्जा किए हुए है और उन्हीं अतिक्रमणकारी चंद दुकानदारों को बचाने के लिए मुगलसराय विधायक व पीडब्ल्यूडी की मिली भगत से न सिर्फ एक किलोमीटर तक सड़क को फोरलेन किया जा रहा है बल्कि करोड़ों रुपये का घोटाला भी किया जा रहा है। जो किसी भी तरह से उचित नहीं है। ऐसे में लोगों ने किसी भी हालत में सिक्स लेन से इतर स्वीकार न करने की ठानी है। इस दौरान सैंकड़ो आंदोलनकारी मौजूद हैं। खबर भेजे जाने तक आंदोलकारी ताली, थाली, घंटी बजाकर सिक्स लेन की मांग पर अड़े हैं।




