Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जो मैंने कहा, नहीं कहना चाहिए था, मुझे माफ कर दीजिए…बवाल के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी

जो मैंने कहा, नहीं कहना चाहिए था, मुझे माफ कर दीजिए…बवाल के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी
X

भद्दे कमेंट के चलते देशभर में लोगों के निशाने पर आए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली है. उन्होंने सोमवार को अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरा कमेंट सही नहीं था और न ही वो फनी थी, इसलिए मैं आप सभी से माफी मांगता हूं. रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पैरेंट को लेकर बेहद आपत्तिजनक बात कही थी. इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी थी.


रणवीर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैंने जो इंडियाज गॉट लेटेंट में कहा, वो नहीं कहना चाहिए था. मुझे माफ कर दीजिए.” इसके साथ उन्होंने वीडियो में कहा, “मेरा कमेंट सही नहीं था, न वो फनी था, कॉमेडी में मैं माहिर नहीं हूं. मैं यहां बस माफी मांगने के लिए आया हूं. आप लोगों में से कइयों ने पूछा कि क्या मैं इस तरह अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहता हूं, नहीं, मैं इस तरह बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं. जो मैंने कहा उसको लेकर मैं कोई बहाना नहीं बनाउंगा, मैं बस माफी मांगता हूं.”

विवादित क्लिप हटाने को कहा

रणवीर ने कहा कि परिवार एक ऐसी चीज है, जिसकी मैं कभी भी बेइज्जती नहीं करना चाहूंगा. मैंने इस पूरे मामले से ये सीखा है कि इस प्लेटफॉर्म को और बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है. उन्होंने वादा किया कि वो और बेहतर होंगे. इसके साथ ही रणवीर ने बताया कि उन्होंने शो के मेकर्स से कहा है कि वो विवादित क्लिप को वीडियो से हटा लें. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप मुझे माफ कर देंगे.

दिल्ली से मुंबई तक शिकायत दर्ज

रणवीर और समय समेत शो में मौजूद तमाम लोगों के खिलाफ पहले मुंबई और फिर दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई गई. दिल्ली के एक वकील ने तो समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के खिलाफ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में भी शिकायत की और इस शो को बैन करने की मांग कर दी.

Next Story
Share it