Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कारोबारी की आंखों में मिर्च डालकर आभूषण लूटने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी पुलिस की गोली

कारोबारी की आंखों में मिर्च डालकर आभूषण लूटने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी पुलिस की गोली
X

हाथरस। : पुलिस ने एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। चंपाबाग रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपित के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान मोहल्ला बारहसैनी कस्बा सासनी निवासी अंकित शर्मा के रूप में हुई है।

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के अनुसार, आरोपित ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने आठ फरवरी को अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र में एक सर्राफ कारोबारी की आंखों में मिर्ची डालकर दुकान से सोने की चैन लूटी थी। लूटी गई चैन को उसने थाना सासनी क्षेत्र के एक सर्राफा को बेच दिया था।

गिरफ्तारी के समय वह फिर से लूट की योजना बना रहा था। पुलिस को मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। जांच पड़ताल में सामने आया है कि अंकित एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ अलीगढ़, मथुरा और हाथरस में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें नकबजनी, लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

आरोपित पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस घायल बदमाश से विस्तृत पूछताछ कर रही है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सारसौल निवासी सतीश कुमार की जीटी रोड पर चौराहे के पास ही दिशा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। शनिवार की शाम दुकान पर बेटा हर्ष था। तभी एक युवक ग्राहक बनकर आया। दुकान में पहले से कुछ महिला ग्राहक भी थीं। उन्हें देखकर युवक ने हर्ष से पहले महिलाओं को सामान दिखाने के लिए कहा। यह भी कहा कि वह आराम से ज्वेलरी पसंद करेगा।

आरोपित को पकड़ने के लिए दुकानदार जुटे लेकिन पकड़ नहीं सके

सतीश कुमार ने बताया कि कुछ देर बाद आरोपित ने सोने की चेन दिखाने के लिए बेटा से कहा। उसने आठ चेन देखीं। इसके बाद उसने हर्ष से चेन का वजन करने को कहा। तभी शातिर ने जेब से मिर्च पाउडर निकालकर हर्ष की आंख में झोंक दिया। इसके बाद शातिर हाथ में लगी सोने की सात चेन लेकर फरार हो गया। शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार भी एकत्रित हो गए लेकिन तब तक आरोपित भाग जाने में सफल रहा था।

Next Story
Share it