आतिशी को हराना चाहते थे केजरीवाल, खुद निपट गए', अनुराग ठाकुर का आरोप; मिल्कीपुर उपचुनाव पर अखिलेश से किए सवाल

लखनऊ। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पार्टी के सभी संस्थापक सदस्यों को एक-एक कर निपटाया है।
इस बार वह दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को भी हराना चाहते थे, लेकिन खुद ही निपट गए। दिल्ली में मोदी की गारंटी चली है। झूठ की गारंटी देने वालों को जनता ने बाहर कर दिया है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में रविवार को मीडिया से बातचीत में हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरे चुनाव में केजरीवाल ने आतिशी का पोस्टर तक नहीं लगने दिया था।
केजरीवाल चाहते थे कि आतिशी हार जाएं- अनुराग ठाकुर
वह चाहते थे कि आतिशी हार जाएं, लेकिन उल्टा हो गया। आतिशी जीत गईं और अरविंद केजरीवाल हार गए। ठाकुर ने कहा कि आतिशी के जश्न मनाने का जो वीडियो प्रसारित हो रहा है, वह आप के भी भीतर की कहानी बयां करता है।
उन्होंने कहा कि आतिशी अपनी जीत के बाद जिस तरह से डांस कर रही थीं, उससे स्पष्ट है कि उन्हें अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार से कोई दिक्कत नहीं है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल ने अपने चुनावी नारे में लिखा था कि आ रहे हैं केजरीवाल, तो देखिए यह सच हो गया। केजरीवाल अब तिहाड़ जेल आने वाले हैं।
कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में आपदा बन गई थी। भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी आप का असली चेहरा बेनकाब हो गया है। दिल्ली में खाता न खोलने का रिकॉर्ड कांग्रेस ने भी बनाया है।
मिल्कीपुर उपचुनाव का भी अनुराग ने किया जिक्र
अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत पर अनुराग ठाकुर ने कहा, सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने ऐलान किया था कि अगर उनके बेटे अजीत मिल्कीपुर से हार गए तो वह लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे। अब अखिलेश यादव यह सुनिश्चित करें कि अवधेश प्रसाद ने इस्तीफे का जो वादा अयोध्या की जनता से किया है, उसे वह पूरा करें।




