Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में महिला समेत दो श्रद्धालुओं की मौत, महाकुंभ से रामलला का दर्शन करने आए थे

अयोध्या में महिला समेत दो श्रद्धालुओं की मौत, महाकुंभ से रामलला का दर्शन करने आए थे
X

रामनगरी अयोध्या में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। इससे प्रशासन की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं। सोमवार को दो भक्तों की मौत हो गई। एक महिला श्रद्धालु की मौत हुई है। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। मृतक महिला सोनीपत हरियाणा की रहने वाली है।

वहीं, एक 65 वर्षीय पुरुष श्रद्धालु की भी मौत हो गई। श्रीराम अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया है।

दोनों श्रद्धालु महाकुंभ से अयोध्या पहुंचे थे। बता दें कि महाकुंभ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है और नगर में आस्था का सैलाब लगा रहता है।

Next Story
Share it