Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी, गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी, गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज
BY Janta27 Jan 2025 9:51 AM GMT

X
Janta27 Jan 2025 9:51 AM GMT
दुष्कर्म मामले में सांसद राकेश राठौर के विरुद्ध सीजेएम न्यायालय ने सोमवार को गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने दबिश तेज कर दी है।
गौरतलब है कि दुष्कर्म मामले में सांसद को बीती 25 जनवरी को दूसरा नोटिस जारी कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें 27 जनवरी तक सुबह 11 बजे कोतवाली में हाजिर होकर बयान दर्ज करवाने का मौका दिया गया था। वह सोमवार को कोतवाली नहीं पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव प्रकाश की कोर्ट से गिरफ्तारी अधिपत्र जारी करवा लिया।
सूत्रों की माने तो सांसद का भतीजा सुबह कोतवाली नगर पहुंचा था। हालांकि पुलिस सांसद का बयान करवाने पर अड़ी रही। उनके सामने न आने पर यह कार्यवाही की गई।
Next Story




