Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सड़क पर उतरी सरदार सेना,सौंपा ज्ञापन

सड़क पर उतरी सरदार सेना,सौंपा ज्ञापन
X


आशुतोष शुक्ल बस्ती

गुरूवार को सरदार सेना जिलाध्यक्ष विनय चौधरी और बस्ती सदर विधानसभाध्यक्ष आकाश पटेल के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के उदयपुर निवासी राजकुमार जो लापता हैं पुलिस उन्हें सुरक्षित बरामद करें।

ज्ञापन सौंपने के बाद सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल ने बताया कि मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के उदयपुर निवासी राजकुमार कुटियाज होटल में खाना खाकर हाइवे के रास्ते अपने घर जा रहे थे कि 14 जनवरी की शाम को सबदेईया कलॉ के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी मोटर साईकिल नम्बर यू.पी. 51 बी.आर.7115 को रोकवाकर अपहरण कर लिया। उसकी गाडी और पर्स मिला किन्तु राजकुमार का पता नहीं है। राजकुमार के पिता राम नरायण चौधरी ने मामले की सूचना तहरीर के द्वारा पुरानी बस्ती थाने को दिया किन्तु दो दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नही है। मांग किया कि राजकुमार को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया जाय।

राजकुमार के अपहरण मामले में डीएम, एसपी को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पुनीत चौधरी ‘पिन्टू’, अभिषेक चौधरी, संदीप निषाद, अखिलेश प्रजापति, चौधरी राम सिंह पटेल, शमशेर चौधरी, सेवाराम, सुनील, ओम प्रकाश, अर्जुन यादव, अजीत चौधरी, रामलक्ष्मण, राकेश, पंकज चौधरी, विनोद, राजू पाण्डेय, राजेन्द्र चौधरी, परशुराम, विपिन, सर्वेश, सूरज चौधरी, विकास शमा, बसन्त, विवेक चौधरी, विकास शर्मा, हीरालाल चौधरी, संतराम चौधरी, रामशेष, जितेन्द्र चौधरी, राम सिंह, शहजाद आलम, अजीत चौधरी, हृदयराम, बृजलाल, संदीप कुमार, शमशेर चौधरी, दयाराम, हीरालाल चौधरी के साथ ही सरदार सेना के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और पीड़ित परिवार के परिजन शामिल रहे।

Next Story
Share it