Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चालक ने पांच किमी दाैड़ाई गाड़ी: अंदर बैठी थी पत्नी, बोनट पर लटका रहा पति

चालक ने पांच किमी दाैड़ाई गाड़ी: अंदर बैठी थी पत्नी, बोनट पर लटका रहा पति
X

मुरादाबाद : कटघर थानाक्षेत्र में कार के अंदर पत्नी को देखकर युवक कार रुकवाने के लिए बोनट पर लेट गया। इसके बाद चालक ने कार दौड़ा दी। करीब पांच किलोमीटर तक चालक कार दाैड़ाता रहा। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कार को ट्रेस कर चालक को दबोच लिया।

कार भी कब्जे में ले ली। अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बिलारी क्षेत्र में रहने वाले युवक की शादी उसी क्षेत्र के दूसरे गांव में रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया था। इसके बाद पत्नी अलग रहने लगी। बुधवार की रात पति कटघर क्षेत्र में घूम रहा था।

उसने देखा कि उसकी पत्नी एक कार में बैठी है। वह कार रोकने के लिए बोनट पर लेट गया। इसके बाद चालक ने दौड़ा दी। चालक मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कार ले गया और करीब पांच किलोमीटर तक दाैड़ाता रहा। अन्य वाहन चालकों ने कार रुकवाने की कोशिश की लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी।

इसी बीच कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। एसपी सिटी ने बताया कि कार ट्रेस कर ली गई है। कार चालक कुंदरकी क्षेत्र का रहने वाला है। पीड़ित युवक ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

जा सकती थी युवक की जान

वायरल वीडियो में देखा जा रहा कि युवक बोनट को पकड़े हुए कार पर लेटा है। लोग शोर मचा रहे हैं कि कार रोक लो युवक जान जा सकती है लेकिन कार चालक गाड़ी को भगाता है। करीब पांच किलोमीटर चलने के बाद एक वाहन चालक ने ओवरटेक कर कार के आगे गाड़ी लगा दी। तब आराेपी चालक ने कार रोकी।

इसके बाद युवक की जान बच सकी। इसके बाद युवक और कार चालक अपने-अपने घर चले गए। बाद में पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया। जिस रफ्तार से कार चल रही थी अगर युवक का हाथ छूट गया होता तो उसकी जान भी जा सकती थी।

Next Story
Share it