Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बलिया- दो घंटे में दो बार लगी आग, आठ झोपड़ियां जलकर खाक; समूह से लिए गए पैसे भी हो गए राख

बलिया- दो घंटे में दो बार लगी आग, आठ झोपड़ियां जलकर खाक; समूह से लिए गए पैसे भी हो गए राख
X

बलिया के रेवती थाना क्षेत्र की आठ झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। भुक्तभोगी ने कुछ दिन पहले ही समूह से 50 हजार का कर्ज लिया था। इसके साथ ही पूरी गृहस्थी तबाह हो गई। एक के बाद एक परिवार के लोग अपनी झोपड़ी बचाने को मशक्कत कर रहे थे।

बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के लाली के डेरा गांव स्थित बिंद बस्ती में बीती रात दो घंटे के बीच लगी दो बार आग में पांच परिवारों की आठ झोपड़ियां तथा उनमें रखा आभूषण तथा नगदी सहित लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।

लाली के डेरा गांव के वकील बिंद बस्ती में झोपड़ी में आग लग गई। आग को देख आसपास के ग्रामीणों में खलबली मच गई। सभी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

इस हादसे के अभी दो घंटे बीते थे कि बगल के सुरेश बिंद की झोपड़ी में आग लग गई। यह आग गनेश, नंदजी, जयप्रकाश बिंद की झोपड़ी में फैल गई। सूचना पर डायल-112 के जवान भी पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।

आग से नंदजी बिंद की पत्नी धनझरिया का समूह से कर्ज पर निकाला गया पचास हजार रुपया, सोने-चांदी के आभूषण सहित घर में रखे दैनिक उपयोग के सारे सामान जल कर नष्ट हो गए। अग्नि पीड़ित ने बताया कि इसके पहले 25 दिसंबर, चार जनवरी तथा 14 जनवरी को तीन बार आग लगने की घटनाओं में लाखों का गृहस्थी व कीमती सामान चलकर राख हो गया।

Next Story
Share it