Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली:मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ डीआरएम ने परखी डीडीयू जंक्शन की व्यवस्थाएं, संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त दिशा - निर्देश...

चंदौली:मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ डीआरएम ने परखी डीडीयू जंक्शन की व्यवस्थाएं, संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त दिशा - निर्देश...
X


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली/डीडीयू नगर।खबर जनपद चंदौली से है जहां प्रयागराज महाकुंभ में पहले शाही स्नान पर डीआरएम राजेश गुप्ता ने मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सर्कुलेटिंग एरिया में बनाए गए विशेष ठहराव स्थल के साथ सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री हाल, फुटओवर ब्रिज, प्लेटफार्म और द​क्षिणी द्वार सहित पूरे इलाके में भ्रमण कर एक एक व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान रेलवे प्लेटफार्म पर रंग पुताई न होने पर नाराजगी जताई।

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा से उनकी सुविधाओं में किसी तरह की कमी न हो इसकी गहन निगरानी की जा रही है। प्रयागराज के बाद डीडीयू स्टेशन पर सर्वाधिक ट्रेनों का ठहराव होगा। यात्री सुविधा, सुरक्षा, आवश्यक व्यवस्था, रेल परिचालन, चिकित्सा से संबंधित तैयारियों के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। सभी विभागों के प्रमुखों के साथ पूरे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में कुंभ यात्रियों के लिए बनाए गए स्थल व पंडाल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म, फूट ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया, रेल यात्रियों के लिए बनाए जा रहे होल्डिंग एरिया आदि का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। व्यवस्था में कमियों को देखते हुए उसे तत्काल पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद डीआरएम ने राजेश गुप्ता ने कहा कि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। यहां रुकने के लिए विशेष यात्री ठहराव क्षेत्र बनाए गए हैं। यहां सीसीटीवी कैमरा, शौचालय, पेयजल आदि की पूरी व्यवस्था है। कहा कि 13, 14 और 15 जनवरी पर विशेष नजर है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में ट्रेन हैं। वहीं डीडीयू स्टेशन पर भी ट्रेन के रैक रखे हुए हैं। जरूरत के हिसाब से अप और डाउन में इसे चलाया जा सकेगा।

निरीक्षण के दौरान एडीआरएम दिलीप कुमार, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन, आरपीएफ कमांडेंट जे​​थिन बी राज, सीनियर डीपीओ सुरजीत कुमार, सीनियर डीओएम इकबाल अहमद, डीएमई बीरज कुमार स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, सीबी राय, सीएसजी एनके मिश्र, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप रावत स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे।

Next Story
Share it