Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बरेली में पत्नी से झगड़े के बाद सलीम ने खुद को लगाई आग, घर के बाहर जिंदा जलकर मौत

बरेली में  पत्नी से झगड़े के बाद सलीम ने खुद को लगाई आग, घर के बाहर जिंदा जलकर मौत
X

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक युवक ने रविवार की रात आत्मदाह कर लिया। उसने पत्नी से झगड़े के बाद खुद को आग लगा ली। इसके बाद घर से बाहर गली में दौड़ा। मोहल्ले के लोगों ने जब तक आग बुझाई, तब तक वह बुरी तरह जल चुका था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के मुताबिक बारादरी थाना क्षेत्र के सकलैन नगर का सलीम (उम्र करीब 40 वर्ष) पुत्र शहाबुद्दीन कैंट क्षेत्र के मुस्तफानगर सैदपुर खजुरिया में किराये के मकान में पत्नी के साथ रहता था। वह कबाड़ बीनने का काम करता था। उसकी पत्नी नाजमीन घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती है। बताया जा रहा है कि सलीम शराब पीने का आदी था। जिसके चलते दंपती में आए दिन झगड़ा होता था।

मंजर देख सहम गए लोग

रविवार रात उसका पत्नी से फिर झगड़ा हो गया। इसके बाद सलीम ने खुद को आग लगा ली और घर से बाहर निकलकर गली में दौड़ा। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने आग बुझाकर सलीम को बचाने का प्रयास किया, लेकिन गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सलीम को लपटों से घिरा देख पड़ोसी सहम गए थे। लपटों से घिरे सलीम का किसी ने वीडियो बना लिया, जिसमें कुछ लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Next Story
Share it