अखंड सनातन परिवार का अद्वितीय आयोजन: श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी की प्रथम वर्षगांठ सफलतापूर्वक संपन्न

ठाणे, मुंबई: अखंड सनातन परिवार के सदस्यों ने श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी-अयोध्या धाम की प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर भव्य और सफल आयोजन किया। इस पवित्र आयोजन में परिवारजनों और समाज के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रभु श्री सीताराम जी की महिमा का गुणगान किया गया, भजनों और प्रवचनों के माध्यम से भक्तों ने आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की। आयोजन ने समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को प्रोत्साहित किया।
अखंड सनातन परिवार के प्रयासों की सराहना:
कार्यक्रम की सफलता के लिए अखंड सनातन परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक अभिनंदन दिया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करता है बल्कि समाज में प्रेम, सेवा और धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य भी करता है।
प्रभु की कृपा सभी पर बनी रहे:
परिवार और समाज के सभी सदस्य यह कामना करते हैं कि प्रभु श्री सीताराम जी की कृपा सभी पर निरंतर बनी रहे और उनके आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।




