Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एएसपी ने जांची डीडीयू जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था: आरपीएफ, जीआरपी समेत मुगलसराय पुलिस ने गश्त कर किया निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे की निग़हबानी में रखी जा रही है निगरानी...

एएसपी ने जांची डीडीयू जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था: आरपीएफ, जीआरपी समेत मुगलसराय पुलिस ने गश्त कर किया निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे की निग़हबानी में रखी जा रही है निगरानी...
X


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली/डीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली के डीडीयू जंक्शन से है। जहां प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा - व्यवस्था और यात्रा के दौरान सहूलियत के बाबत रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रेलवे प्रशासन के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों द्वारा लगातार सघन चेकिंग, गश्त अभियान चलाकर स्टेशन परिसर का निरीक्षण और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था आंकी जा रही है। इस दौरान जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरे की निग़ेहबानी में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है।

एएसपी ने जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था परखी...

शासन स्तर से प्राप्त आदेशों के अनुपालन क्रम में शनिवार की देर शाम एएसपी विनय कुमार सिंह मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम के साथ डीडीयू जंक्शन पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी जवानों के साथ डीडीयू जंक्शन परिसर का गश्त कर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था और सहूलियत सुविधाओं को परखा। यात्रियों से बातचीत कर उनके गंतव्य के बाबत एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एएसपी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने प्लेटफार्म, फुट ओवरब्रिज, रेलवे ट्रैक, सर्कुलेटिंग एरिया एवं यात्रियों के लिए बनाए जा रहे होल्डिंग एरिया का गश्त कर यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं में कोई कोताही नहीं बरती जाए। शासन से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन हो, लापवाही क्षम्य नहीं होगी।

रेलवे सुरक्षा बल के डीआईजी ने भी किया था निरीक्षण...

बताते हैं कि प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए एक दिन पूर्व रेलवे सुरक्षा बल हाजीपुर डीआईजी एसएल अमुमुथन ने डीडीयू जंक्शन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था। डीआईजी ने मंडल स्तरीय अधिकारियों से वार्ता कर मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन राज के साथ जंक्शन के सभी स्पॉटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए थे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी कोताही नहीं बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

स्टेशन परिसर के चप्पे - चप्पे की निगरानी सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में होगी सुनिश्चित...

डीडीयू जंक्शन पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के डीआईजी एसएल अमुमुथन ने सीसीटीवी कैमरे की स्थिति कंट्रोल रूम में पहुंचकर परखी। इस दौरान उन्होंने आरपीएफ कमांडेंट को भीड़ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। कहा कि फुटओवर ब्रिज से पार्सल गेट की तरफ जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के ठहराव, प्रवेश द्वार, फुटओवर ब्रिज पर भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश के साथ ही पूरे परिसर की निगहबानी सीसीटीवी कैमरे की देखरेख में कराने के सख्त निर्देश दिए। कंट्रोल रूम में प्रत्येक शिफ्ट में एक निरीक्षक की ड्यूटी लगाकर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परिसर की निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए हैं।

Next Story
Share it