लोधा अमरा में होगा भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह
लोधा अमरा, 11 जनवरी, 2025
श्री वी.एस. मिश्रा, श्री कमल मिश्रा, श्री अजय मिश्रा, श्रीमती वीणा जी एवं समस्त सनातन परिवार के सहयोग से लोधा अमरा में इस शनिवार को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा जारी की गई है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 6:00 बजे से 7:30 बजे तक रामभजन के साथ होगा। इसके साथ ही शाम 6:30 बजे से दीपदान का कार्यक्रम प्रारंभ होगा, जिसमें श्रद्धालुओं से दीप प्रज्वलित करने का आह्वान किया गया है।
श्री गणेश आरती का पावन क्षण सायं 7:30 से 7:45 तक निर्धारित किया गया है, जिसके पश्चात 7:45 बजे से श्री सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ होगा।
आयोजक समिति एवं सनातन परिवार की ओर से सभी श्रद्धालुओं से अपने-अपने घरों में पांच घी के दीये जलाने और छप्पन भोग की प्रसादी के साथ श्री राम के दर्शन का लाभ लेने का आग्रह किया गया है। यह आयोजन भक्तों को आस्था और भक्ति का अनुभव कराएगा।
श्रीमती वीणा जी के विशेष मार्गदर्शन में लोधा अमरा में यह कार्यक्रम विशेष महत्व रखता है। सनातन परिवार और स्थानीय समिति ने इस अवसर पर व्यापक प्रबंध किए हैं। सभी धर्मप्रेमी परिवारों से अपील की गई है कि वे इस पावन अवसर का हिस्सा बनें और श्री राम के आशीर्वाद का लाभ प्राप्त करें।
जय श्री सीताराम!