नगर में महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत किया गया जागरूक

बिलारी। मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं व महिलाओं को अनेकों स्थानों पर जागरूक किया गया। इसको लेकर अनेकों जगह महिला पुलिस कर्मी पहुंची। जहां उन्होंने सरकार की अनेकों योजनाओं के बारे में बताया।
गुरुवार को उप निरीक्षक दीपाली रूहेला बिलारी के बस स्टैंड सहित अनेकों जगह पर पहुंची। जहां मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को ऑपरेशन गरुड़, ऑपरेशन शील्ड, ऑपरेशन डिस्ट्रॉय, ऑपरेशन बचपन, खोज, मजनू, नशा मुक्ति, रक्षा, ईगल आदि के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही विधवा, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामूहिक विवाह योजना, कृषि कर भुगतान योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन 181,पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102 व 108 के अलावा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076,साइबर क्राइम 1930 ,कोरोना हेल्पलाइन 1075 आदि के बारे में जागरूक किया गया। कहा कि किसी भी तरह की कोई भी आपात स्थिति हो तो पुलिस का सहारा ले। पुलिस हमेशा सहायता के लिए तत्पर रहेगी।
वारिस पाशा बिलारी




