Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कवि सोहनलाल द्विवेदी की पावन धरती से ग्रामीण आवास का शुरू हुवा सर्वे

कवि सोहनलाल द्विवेदी की पावन धरती से ग्रामीण आवास का शुरू हुवा सर्वे
X

मेराज अहमद आज दिनांक 9 जनवरी फतेहपुर विकास खंड खजुहा की ग्राम पंचायत सिजौली में राष्ट्र कवि स्व, सोहनलाल दि्वेदी की पावन जन्म भूमि ग्राम पंचायत सिजौली, विकास खण्ड खजुहा , जिला फतेहपुर जो विकास खण्ड खजुहा की सबसे अधिक आबादी का गाँव है, खंड विकास अधिकारी रत्नाकर त्रिपाठी की अगुवाई में प्रधानमंत्री मंत्री ग्रामीण आवास सर्वे 2024 का सर्वे प्रारम्भ किया गया है, साथ में ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, सचिव, आदि गणमान्य लोग रहे।

Next Story
Share it