Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ में ड्यूटी के दौरान सिपाही ने खुद को मारी गोली, ट्रॉमा में मौत

लखनऊ में ड्यूटी के दौरान सिपाही ने खुद को मारी गोली, ट्रॉमा में मौत
X

राजधानी लखनऊ के आशियाना में एक सिपाही ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह बिहार के छपरा जिले का रहने वाला है।

राजधानी लखनऊ के आशियाना में सीआरपीएएफ 93 बटालियन में तैनात सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से गोली मारकर ली। सिपाही को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही उपेंद्र कुमार सिंह (36)पुत्र पारसनाथ सिंह बिहार के छपरा जिले का निवासी है। उसने सुबह ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली। आत्महत्या किन कारणों से की है। मामले की जांच की जा रही है।

बृहस्पतिवार सुबह 8:45 पर उपेंद्र ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी सर्विस राइफ से गले में सटाकर खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य साथी मौके पर पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए।

घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिनके द्वारा सिपाही को इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत बिगड़ती देख उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अधिकारियों द्वारा घटना की सूचना घरवालों को दे दी गई है।

Next Story
Share it