Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ईओ का चौक बाजार में छापा , किया छ हजार रु जुर्माना

ईओ का चौक बाजार में छापा , किया छ हजार रु जुर्माना
X


आनंद गुप्ता/के0के0 सक्सेना

बहराइच। नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी श्रीमती प्रमिता सिंह ने आज देर शाम को अपने कर्मचारियों के साथ दलबल लेकर चौक बाजार में पॉलीथीन के खिलाफ अभियान चलाया । कुछ दुकानों में पालीथीन का उपयोग मिलने पर जुर्माना लगाया गया है। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई।

सरकार की ओर से पॉलीथीन के उपयोग पर रोक लगा दिया गया है। इसके बाद भी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में धड़ल्ले से इसका उपयोग किया जा रहा है। इसको देखते हुए बुधवार को नगर पालिका परिषद बहराइच की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह की अगुवाई में टीम ने नगर के विभिन्न दुकानों पर जांच की।

टीम को देखकर दुकानदारों ने प्लास्टिक के पॉलीथिन, गिलास, प्लेट और चम्मच हटा दिए। वहीं तीन दुकान पर पॉलीथिन मौके पर मिल गया। जिस पर नगर पालिका परिषद की ओर से दुकानदारों पर 6000 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण को लेकर चेतावनी दी गई। टीम की छापेमारी को लेकर दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही। उनके साथ चौकी प्रभारी शिवम त्रिपाठी नगर पालिका के इंस्पेक्टर सुरेश गोविंद आर 0आई0 सतीश यादव मौजूद रहे।

Next Story
Share it