चीनी मांझा को लेकर बड़ी कार्रवाई: तीन कारोबारियों के खिलाफ पहली बार गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, ये है मामला

वाराणसी जिले में पहली बार चीनी मांझा को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। तीन कारोबारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।
वाराणसी के चेतगंज थाने की पुलिस ने मंगलवार को चीनी मांझा बेचने के तीन आरोपियों जितेंद्र कुशवाहा व कुंदन कुशवाहा और मोहम्मद आजम के खिलाफ हत्या के प्रयास और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। जितेंद्र व कुंदन सगे भाई हैं।
ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, वाराणसी में चीनी मांझे से गला कटने और मौत के मामले में ऐसा मुकदमा पहली बार दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी चीनी मांझे के बड़े कारोबारी हैं। चौकाघाट फ्लाईओवर पर चीनी मांझे की चपेट में आने से 31 दिसंबर को विवेक शर्मा (25) की मौत हो गई थी। इससे पहले 29 दिसंबर को चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के मवैया खुर्द गांव निवासी सुजीत कुमार (43) का गला कट गया था। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में भर्ती थे। डिस्चार्ज होकर आए सुजीत ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
सुजीत ने तहरीर में विवेक शर्मा की मौत का जिक्र भी किया है। इसलिए चेतगंज थाने की पुलिस ने इसी केस के साथ ही विवेक शर्मा की मौत को भी जोड़ दिया है। मामले में पुलिस ने हरि नगर कॉलोनी चंदुआ छित्तूपुर निवासी सगे भाई जितेंद्र कुशवाहा व कुंदन कुशवाहा और माताकुंड लल्लापुरा के मोहम्मद आजम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस अन्य कारोबारियों की तलाश कर रही है। चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के मवैया खुर्द गांव निवासी सुजीत कुमार ने बताया कि वह गत 29 दिसंबर को वाराणसी आए थे। दोपहर 1:30 बजे चौकाघाट फ्लाईओवर से लहरतारा की ओर बढ़ रहे थे। इसी बीच गले में चीनी मांझा फंस गया और उनका गला तीन जगह से कट गया था। 14 से अधिक टांके लगवाने पड़े थे।
हाल के दिनों में जिन कारोबारियों के पास से चीनी मांझा बरामद हुआ था, उन्हीं की वजह से उनके साथ दर्दनाक हादसा हुआ। डॉक्टरों के अथक प्रयास से किसी तरह से जान बच सकी। मीडिया से पता चला कि चौकाघाट फ्लाईओवर पर ही 31 दिसंबर को चीनी मांझे की चपेट में आने से वाराणसी निवासी विवेक शर्मा की मौत हो गई थी। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि युवक की तहरीर पर तीन कारोबारियों के खिलाफ नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
चौकाघाट फ्लाईओवर पर अब तक तीन लोगों की मौत
चीनी मांझे की चपेट में आकर बीते छह साल में एक बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो चुकी है। चौकाघाट फ्लाईओवर पर वर्ष 2021 से 31 दिसंबर 2024 के बीच तीन लोगों की जान जा चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को कज्जाकपुरा, कोनिया नई बस्ती निवासी विवेक शर्मा (25) का गला चीनी मांझे से कट गया था। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर ले जाने पर डॉक्टरों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया था।
ड्रोन से ली जा रही है जानलेवा मांझे की टोह
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना और डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि पतंग उड़ाने वालों को नोटिस दिया जा रहा है। चीनी मांझे की बिक्री के जो भी संभावित इलाके हैं, वहां पुलिस सादे कपड़ों में ग्राहक बनकर जा रहे हैं। तीनों जोन में ड्रोन से टोह ली जा रही है।




