Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विद्यालय के समय मे बदलाव करे सरकार-संजय द्विवेदी

विद्यालय के समय मे बदलाव करे सरकार-संजय द्विवेदी
X


आशुतोष शुक्ल संतकबीरनगर

विद्यालय संचालन समय परिवर्तन व अवकाश की मांग

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने 12वीं के विद्यालयों के संचालन के लिए समय परिवर्तन व भीषण ठंढ को देखते हुए 11 जनवरी तक माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों को बन्द करने मांग की है।

जिलाधिकारी को लिखें पत्र में श्री द्विवेदी ने कहा है कि जनपद में भीषण ठंढ व शीत लहर पड़ रही है। जिसके कारण विद्यार्थियों को विद्यालय आवागमन में काफ़ी कठिनाई हो रही है। मौसम विभाग ने भी ठंढ को लेकर चेतावनी जारी की है।विद्यार्थियों को ठंढ से बचाव को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों को प्रातः 10 से 2 बजे के मध्य संचालित किया जाय।

मौसम विभाग की चेतावनी व विद्यार्थियों को ठंड से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए 12वीं तक के विद्यालयों को 11 जनवरी 2025 तक के लिए बंद कर दिया जाय । पत्र पर महेश राम जिलाध्यक्ष, गिरिजानंद यादव,जिला मंत्री, पुनीत कुमार त्रिपाठी कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर मौजूद है।

Next Story
Share it