जनता अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है : अरविंद सिंह गोप

बाराबंकी - 7 जनवरी-उत्तर प्रदेश की जनता में राजनीतिक विचारधाराओं और समर्थन को लेकर अलग-अलग मत हो सकते हैं। यदि जनता अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है, अखिलेश यादव ने अपने पिछले कार्यकाल में कई योजनाएं चलाईं, जैसे कि लखनऊ मेट्रो, समाजवादी पेंशन योजना, और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे। अगर जनता उनकी नीतियों और कार्यों को सकारात्मक मानती है
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में बड़ेल नहर स्थित जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
राष्ट्रीय सचिव ने आगे कहा कि प्रदेश का नौजवान समाजवादी पार्टी की नीतियों और कार्यों से सहमत होकर जिस गर्म जोशी से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ जुड़ रहे हैं ये इस बात का प्रमाण है कि प्रदेशवासी बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार से किस प्रकार त्रस्त है पढ़े लिखे नौजवानों के हाथ रोजगार से खाली है रोज कमाने खाने वाले दो वक्त का भोजन भी नहीं कर पा रहे है मौजूदा सरकार की नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग परेशान होकर हमारे नेता अखिलेश यादव द्वारा किसानों नौजवानों महिलाओं छात्र-छात्राओं व्यापारियों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को याद कर रहा है इसलिए हम सब को पूरी मेहनत से लगकर आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश वासियों की समस्याओं को समाप्त करने का संकल्प लेते हुए पार्टी की नीतियों कार्यों सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचने का कार्य करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से लगकर सभी कार्य पूरे कर लेने हैं।
जिला बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी हम सभी के कंधों पर है इसलिए अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मौजूदा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने का काम करते हुए जनता को इस जुल्मी सरकार से मुक्ति दिलाने का आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में करना ही होगा।
जिला बैठक संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने कहा कि मौजूदा दौर में प्रदेश की जनता महंगाई बेरोजगारी की भयंकर चपेट में आ चुकी है जिससे आम आदमी का घर चलना अत्यंत दुश्वार हो रहा है परंतु जनता की शुद्ध लेने वाला कोई नहीं इसलिए हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि इस अंधी बहरी सरकार को सत्ता से बेदखल करने और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में समाजवादी सरकार का गठन होने तक निरंतर हम सबको संघर्ष करते रहना होगा तभी हम इस सरकार की नीतियों से प्रदेशवासियों को बचा पाएंगे।
जिला बैठक में में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामगोपाल रावत राममगन रावत पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह प्रदेश सचिव हुमायूं नईम खान, प्रदेश महामंत्री अधिवक्ता सभा सर्वेश सिंह गौतम, प्रदेश सचिव जितेंद्र वर्मा, सुरेश चंद्र गौतम, जिला महासचिव हिमांशु यादव जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सबाह, कामता प्रसाद यादव, नसीम कीर्ती, अमित सिंह, विजय यादव, रिजवान संजय, मोहम्मद आफाक, डॉ एम एल साहू, जिला सचिव सिराज उस्मानी, बिन्नू जायसवाल, उमाकांत यादव, लल्ला यादव, दिनेश शर्मा, मेराज प्रधान, संदीप प्रजापति, कैप्टन रमेश चंद्र यादव, प्रवीन यादव, श्रीमती मीना यादव, रजनी यादव, रिंकू विश्वकर्मा, विनय यादव, सुरेश चंद्र यादव, दीपक दीक्षित, सभासद अरुण यादव, शिव कनौजिया, रोहित यादव, आकाश यादव, डॉ कमलेश रावत, रामदीन कोरी, रामकरन पाल, इंद्रसेन यादव, बाबुल मिश्रा, दीपक गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।
वीरेंद्र प्रधान




