Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बस्ती में पकड़ा गया मुन्ना भाई,देखें रिपोर्ट

बस्ती में पकड़ा गया मुन्ना भाई,देखें रिपोर्ट
X


आशुतोष शुक्ल बस्ती

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा में दूसरे के नाम पर परीक्षा देने आये फर्जी अभ्यर्थी अजय यादव और उसके सहयोगी अमित यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों से 55,000 रुपये नगद भी बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, अजय यादव ने अयोध्या प्रसाद की जगह परीक्षा देने की कोशिश की थी। उसने अपने रिश्तेदार अकित यादव और पन्नेलाल यादव के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। इन लोगों ने लगभग 8 लाख रुपये में इस परीक्षा को पास कराने की बात तय की थी।

पुलिस ने अजय यादव को 5 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया था, जबकि अमित यादव को 6 जनवरी 2025 को रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

इस मामले में पुलिस ने अजय यादव और अमित यादव के अलावा दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें गठित की हैं। पुलिस जल्द से जल्द इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

Next Story
Share it