डीडीयू जंक्शन पर बड़ा रेल हादसा टला: टूटे स्प्रिंग के सहारे सरपट दौड़ रही थी कालका मेल,सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टली...

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/डीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां डीडीयू जंक्शन के रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि सोमवार की सुबह 12311 दिल्ली हावड़ा कालका मेल हादसे का शिकार होने से बाल - बाल बच गई। कालका मेल के एसी डिब्बे के कोच B 1 का स्प्रिंग टूटा था और टूटे स्प्रिंग के सहारे ट्रेन सरपट अपने गंतव्य की तरफ जा रही थी। ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पर पहुंचते ही कैरेज एंड वैगन कर्मियों की सतर्कता के कारण खामियों का पता चला तो रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गई। आनन - फानन में रेलवे कर्मियों की टीम ने जंक्शन पर बोगी को काटकर अलग किया तब जाकर बौखलाए यात्रियों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि डीडीयू जंक्शन पर सोमवार की सुबह दिल्ली हावड़ा कालका मेल के पहुंचते ही हड़कंप सी स्थिति देखी गई। जानकारी के अनुसार ट्रेन के एसी बोगी के B 1 कोच का स्प्रिंग टूट गया था। वैगन और कैरेज डिपार्टमेंट के कर्मियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने डीडीयू जंक्शन पर रेलवे मेंटनेंस टीम के साथ बोगी को बदलकर बड़े हादसे को टाल दिया। इस संबंध में स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने बताया कि घटना करीब 9 बजकर 17 मिनट की है। ट्रेन के एसी बोगी के B 1 कोच में 64 पैसेंजर सवार थे। इस बोगी को रेलवे कर्मियों द्वारा बदल नए कोच में यात्रियों को बैठा दिया गया है। ट्रेन का कोच बदलने के बाद ट्रेन को सुरक्षित रवाना कर दिया गया है।




