सपा नेता हत्याकांड में फरार चल रहे तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में समाजवादी पार्टी नेता प्रियांशु ओझा हत्याकांड में वांछित चल रहे तीन अन्य आरोपितों को पुलिस ने रविवार को कटरा कोतवाली के हरना की गली के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है, अब वांछित चल रहे तीन अन्य आरोपितों को पकड़कर जेल भेजा गया है। इस मामले में कुल चार आरोपित पकड़े जा चुके हैं।
कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि हरना की गली के रहने वाले सपा नेता प्रियांशु ओझा की बाजार से नीबू लेकर घर जाते समय उनके घर से 20 फीट दूर मोहल्ले की रहने वाले आरोपित नीलेश केसरा ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर एक जनवरी की रात कुल्हाड़ी से सिर पर हमला करके हत्या कर दी थी।
पिता ने दर्ज करवाया था मुकदमा
मृतक के पिता सुरेश चंद्र ओझा की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों नीलेश कसेरा, पेहटी के चौराहा के रहने वाले गुलशन व तुलसी चौक के रहने वाले साेनू सिंह के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। इसमें कटरा क्षेत्र के नऊवा टोला के रहने वाले एक अन्य आरोपित नीलेश सिंह उर्फ गाेलू कसेरा का नाम भी प्रकाश में आने पर उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया।




