Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हमारे आदर्श रहीम, रसखान, अशफाक - दीपक

हमारे आदर्श रहीम, रसखान, अशफाक - दीपक
X


समाजवादियों ने कभी बाबर जयंती नहीं मनाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एकांगी और अनावश्यक बयान की निंदा करते हुए समाजवादी चिंतक और बौद्धिक सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा कि हर आदर्श भारतीय की तरह समाजवादियों के आदर्श राम विमर्श के पुरोधा तुलसी मित्र रहीम, कृष्ण के परम भक्त रसखान और भारतीय राष्ट्रवाद के नायक अशफाक उल्ला खान हैं , बाबर या जिन्ना नहीं । समाजवादियों द्वारा अशफाक की जयंती मनाते हुए एक तस्वीर जारी कर दीपक ने कहा कि मुख्यमंत्री समाजवादियों द्वारा बाबर या जिन्ना की जयंती मनाते हुए कोई तस्वीर जारी करें , या फिर बार बार झूठ बोलना बंद करें । मुख्यमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति को तथ्यहीन मिथ्या वचनों से बचना चाहिए । योगी सरकार की नीतियां न केवल समाजवाद अपितु रामराज्य के दर्शन के प्रतिकूल हैं, यही कारण है कि प्रदेश में विषमता और कर्ज बढ़ता चला जा रहा है । दीपक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति कर्ज 31हजार 147 रुपए के खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है । अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री अनवरत झूठ बोल रहे हैं और सांप्रदायिक बयान दे रहे हैं । योगी रहीम, रसखान, शहीद अशफाक, वीर अब्दुल्ल हमीद, भगत सिंह का मुकदमा लड़ने वाले आसिफ अली, जय हिंद का नारा देने वाले आबिद हसन सफरानी, जिन्ना पर हमला करने वाले मोहम्मद रफीक साबिर उर्फ खान सिद्दीकी अल हिंदी सदृश महान भारतीयों की बजाय उन्हीं को क्यों याद करते हैं जो सांप्रदायिक सोच रखते थे या विखंडनकारी थे ? सामाजिक मनोविज्ञान के निष्कर्ष बताते हैं कि जो जिस मनोवृत्ति का होता है, उसे वैसे ही किरदार याद आते हैं । मुख्यमंत्री अपने बयानों से भारतीय इतिहास और संस्कृति के उदार पक्ष को लांक्षित करना बंद करें ।

Next Story
Share it