Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मांगों को लेकर धरने पर बैठा लेखपाल संघ

मांगों को लेकर धरने पर बैठा लेखपाल संघ
X


बिलारी। साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन और विजिलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्रवाई पर रोक लगाने के मामले को लेकर लेखपाल संघ के पदाधिकारी तहसील पर धरना प्रदर्शन पर बैठे। वहीं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बिलारी को सौंपा।

शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर बिलारी तहसील के लेखपाल धरना प्रदर्शन पर बैठे, इस दौरान उन्होंने कहा कि लेखपालों के पास जनता भूमि विवाद के मामलों के निस्तारण के लिए आती रहती है यदि कोई एक पक्ष असंतुष्ट होता है या किसी की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाती है तो वह लेखपालों से दुश्मनी बना लेता है और एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़वाने का प्रयास करता है। लेखपालों के खिलाफ साजिश करके एंटी करप्शन टीम उन्हें गिरफ्तार कर लेती है, अक्सर एंटी करप्शन से पकड़ने के लिए लेखपाल द्वारा ना तो रिश्वत की मांग की जाती है। तब भी शिकायतकर्ता जबरन उसकी जेब में पैसा रख देता है और उसे पर पाउडर आदि लगाकर लेखपाल को पकड़वा देता है। इस मामले को लेकर लेखपालों ने कहा कि इस प्रकार की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए। विजिलेंस ट्रैप की कार्यवाही से पूर्व प्री ट्रैप की जांच कर ली जानी भी चाहिए। कहा कि इस तरह की कार्रवाई से भययुक्त माहौल में ईमानदारी कर्मचारी सही तरीके से काम नहीं कर पाते। मामले को लेकर एसडीएम बिलारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोपा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष शिवकुमार, सचिव फहीम हुसैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नजिया सुल्तान, कनिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, लेखा परीक्षक सुमन भारती के अलावा लेखपाल मनीष कुमार, मोहम्मद फहीम आदि सहित अनेकों लेखपाल मौके पर मौजूद रहे।

वारिस पाशा बिलारी

Next Story
Share it