Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अपराधियों की धरपकड़ में रामगांव आगे

अपराधियों की धरपकड़ में रामगांव आगे
X


रामगांव बहराइच।

जिले के हरदिल अजीज नवागंतुक पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में वाछिंत/वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में क्षेत्र के तेज तर्रार कर्मठ युवा थानाध्यक्ष आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उ०नि० हरिनाथ यादव मय हमराह उ0नि0 मैनेजर सिंह, का0 विमल कुमार द्वारा वारंटी सेवक पुत्र जनार्दन उम्र करीब 32 वर्ष एवं सन्तोष पुत्र जनार्दन उम्र करीब 28 वर्ष निवासीगण आढ़ीपुर दा० दशरथपुर थाना रामगाँव जनपद बहराइच को मा० ग्राम न्यायालय महसी द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के क्रम मे वांछित/वारंटी सेवक पुत्र जनार्दन उम्र करीब 32 वर्ष एवं सन्तोष पुत्र जनार्दन उम्र करीब 28 वर्ष निवासीगण आढ़ीपुर दा० दशरथपुर थाना रामगाँव के घर पर दविश देकर मु0सं0 166/24 मु0अ0सं0 129/15 धारा 323/504 भादवि0 में वांछित होने के कारण गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। गिरफ्तारी के वक़्त मा० सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशों का पालन कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट बहराइच के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।

Next Story
Share it