कोर्ट में सरेंडर करने से पहले संभल हिंसा का एक और आरोपित गिरफ्तार, तमंचा भी बरामद

संभल। नखासा थाना पुलिस ने हिंसा के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने के वाले उपद्रवी को ठंडी कोठी से गिरफ्तार किया है। वह हिंसा के बाद से दिल्ली भाग गया था और अपने साथी के बाटला हाउस से गिरफ्तार होने के बाद से अपनी गिरफ्तारी के डर से संभल न्यायालय में पेश होने आया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक तमंचा भी बरामद किया है।
जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में हिंसा में शामिल होने के बाद युवक दिल्ली भाग गया था। 24 नवंबर को जामा मस्जिद में एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। थाना क्षेत्र में मुहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा व नखासा चौराहे पर भी बवालियों ने पथराव किया था।
हिंसा में शामिल होकर पुलिस पर फायरिंग करने के आरोपित मुहल्ला दीपासराय निवासी शाजेब उर्फ शहबाज उर्फ टिल्लन को पुलिस ने गुरुवार को सूचना मिलने पर ठंडी कोठी मार्ग से गांव कल्याणपुर चौराहे की ओर से गिरफ्तार कर लिया।




