Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बलिया : दोहरे हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, चाकू और कुल्हाड़ी से वार कर दो युवकों की ली थी जान

बलिया : दोहरे हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, चाकू और कुल्हाड़ी से वार कर दो युवकों की ली थी जान
X

बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर के सिकंदरपुर गांव में दो युवकों के हत्या में शामिल एक आरोपी शिवम राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की सुबह बघौना गांव के पास मुठभेड़ के बाद आरोपी पकड़ा गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी शिवम राय के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

कार्रवाई की मांग कर पीड़ितों ने की थी आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग

कोटवा नारायणपुर के सिकंदरपुर गांव स्थित शराब भट्टी पर हुए विवाद में बदमाशों ने प्रशांत गुप्ता व गोलू वर्मा की चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एनएच-31 जाम कर दिया। दूसरे दिन आरोपी के घर बुलडोजर व मुआवजा की मांग को लेकर एनएच-31 जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को तीतर बितर किया।

उधर, घटना की जानकारी होने पर सांसद सनातन पांडेय, विधायक संग्राम सिंह यादव सहित अन्य नेताओं का जमावड़ा लग गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था।

पुलिस टीम को देखते ही बदमाश ने किया हमला

एसपी द्वारा गठित पुलिस टीम ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर बघौना गांव में आरोपी की गिरफ्तारी करने पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी हमलावर हो गए। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

Next Story
Share it