Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बागपत में ऑनर किलिंग: पति-भाई और जीजा ने मिलकर सुमन को काट डाला... पता चलते ही खून के आंसू रोया प्रेमी नीरज

बागपत में ऑनर किलिंग: पति-भाई और जीजा ने मिलकर सुमन को काट डाला... पता चलते ही खून के आंसू रोया प्रेमी नीरज
X

मायके आकर सुमन ने अपनी प्रेमी नीरज से साथ मिलना जारी रखा, तो पति और मायके वाले भड़क गए थे। नीरज ने ही पुलिस को सूचना दी। इस मामले में कुल चार आरोपी पकड़े गए हैं, जबकि पांचवां फरार है।

चार दिन पहले प्रेमी संग फरार होने से क्षुब्ध परिजनों ने सुमन की पिटाई के बाद गला रेतकर हत्या कर दी और बिनौली-दादरी के जंगल में ईख के खेत में गड्ढा खोदकर शव दबा दिया। प्रेमी की सूचना पर पुलिस ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर शव बरामद किया।


बिनौली की रहने वाली सुमन (22) का पड़ोस के ही नीरज के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका पता चलने पर परिजनों ने सुमन की बंदिशें बढ़ा दी थी। 23 नवंबर को कृष्ण निवासी सोनीपत के साथ उसकी शादी कर दी। बताया कि इसके बाद भी सुमन ने नीरज से बातचीत बंद नहीं की। मायके में आने के बाद सुमन चार दिन पहले नीरज के साथ फरार हो गई। इसका पता चलने पर उसका पति कृष्ण भी बिनौली आ गया और रिश्तेदारों के साथ मिलकर नीरज के परिजनों पर दबाव बनाकर सुमन को घर बुलवा लिया।

बताया कि बुधवार को परिजनों ने सुमन की पिटाई की और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। बिनौली में दादरी गांव के जंगल में किसान देवेंद्र सिंह के ईख के खेत में गड्ढा खोदकर शव दबा दिया। इसका पता चलने पर नीरज ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। मृतका के भाई रोहित, पति कृष्ण निवासी सोनीपत, जीजा जितेंद्र निवासी कुड़ाना जिला शामली और पड़ोसी राजीव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार है। इस मामले में एसपी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Story
Share it