महिलाओं-युवतियों को दी गई मिशन शक्ति की जानकारी

बिलारी कोतवाली पुलिस द्वारा आज मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आर पी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्योंडारा की छात्राओं को जागरूक किया गया कार्यक्रम में दीपाली रोहिल्ला सब इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश पुलिस तथा प्रीति पुलिस विभाग द्वारा छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी दी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा तथा संचालन कॉलेज के प्रवक्ता श्री सुदेश कुमार द्वारा किया गया इससे पूर्व कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजीव कुमार शर्मा द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया
मिशन शक्ति एक व्यापक और दूरदर्शी पहल है जिसका उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा, संरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सशक्त बनाना है। जागरूकता बढ़ाकर, सुरक्षित वातावरण स्थापित करके और कार्यशालाएँ और प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करके, मिशन महिलाओं के जीवन को बदलने और एक ऐसा समाज बनाने का प्रयास करता है जो समावेशी और सशक्त हो। अपने बहुआयामी दृष्टिकोण के माध्यम से, मिशन शक्ति महिलाओं को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने, उद्यमशीलता को आगे बढ़ाने और विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल हासिल करने के लिए सशक्त बनाती है। महिलाओं के सामने आने वाली विशिष्ट चुनौतियों का समाधान करके और उन्हें आवश्यक सहायता और अवसर प्रदान करके, मिशन शक्ति एक अधिक समान और समावेशी समाज का मार्ग प्रशस्त करती है जहाँ महिलाएँ अपनी क्षमता को पूरा कर सकती हैं और राष्ट्र की समग्र प्रगति और विकास में योगदान दे सकती हैं।




