प्रफुल पटेल बोले- दोनों साथ आए तो हमें खुशी होगी

महाराष्ट्र की राजनीति में पवार फैमिली हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। अब एक बार फिर परिवार के एकजुट होने की बात सुर्खियों में है। अब डिप्टी सीएम अजीत पवार की फैमिली भी पवार परिवार को एकजुट करने की बात कह रही है।
अजित पवार की मां आशाताई ने जताई इच्छा
एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मां आशाताई ने हाल ही में अपने बेटे और अपने देवर शरद पवार के फिर से एक होने की इच्छा जताई है। बुधवार को विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पंढरपुर में बोलते हुए उन्होंने कहा, "मेरी इच्छा है कि पवार परिवार के भीतर मतभेद जल्द से जल्द समाप्त हो जाएं। मुझे उम्मीद है कि पांडुरंग मेरी प्रार्थनाओं का जवाब देंगे।"
सुनंदा पवार ने भी की थी अपील
बता दें कि अजीत पवार की मां की अपील एनसीपी और परिवार में 2023 के विभाजन के बाद चाचा और भतीजे के बीच सुलह की चल रही अटकलों के बीच आई है। 13 दिसंबर को विधायक रोहित पवार की मां सुनंदा पवार ने भी इसी तरह एनसीपी संस्थापक शरद और अजित के फिर से एक होने की अपील की थी।
आशाताई के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसीपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने 84 वर्षीय शरद पवार को पिता समान बताया। उन्होंने कहा कि हम उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई देने गए थे और हम उनके साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहेंगे। कोई नहीं जानता कि कल क्या होगा, लेकिन अगर वे फिर से साथ आते हैं तो हमें बहुत खुशी होगी।




