Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नए साल के पहले दिन काशी बोली बम बम, लाखों भक्तों ने लगाई बाबा दरबार में हाजिरी

नए साल के पहले दिन काशी बोली बम बम, लाखों भक्तों ने लगाई बाबा दरबार में हाजिरी
X

वाराणसी में नए साल की मस्ती की भक्ति भरी तस्वीर दिखाई दी। सुबह बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के साथ भक्तों ने दिन की शुरूआत की और दिन चढ़ने के साथ ही नमो घाट पर आकर्षण दिखा। शाम की दैनिक गंगा आरती में होने वाली भारी भीड़ ने मां गंगा से पूरे साल की समृद्धि का आशीर्वाद मांगा और आरती देखी। इस दौरान भक्त जयकारा लगाते रहे और धार्मिक जोश दिखाते रहे।

नमो घाट पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़

वाराणसी के नमो घाट का आकर्षण वैसे तो हर किसी को अपनी ओर खींचता है लेकिन मौका नव वर्ष के प्रथम दिन का था लिहाजा हर कोई इस घाट को अपनी पसंद बनाकर यहां पहुंचा। मौसम भी साथ दे रहा था। थोड़ी ठंडी हवा थी और बीच बीच में धूप निकल रही थी लिहाजा इस दिन की मस्ती और भी खास हो गई। घाट किनारे पहुंचे लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और मोक्षदायिनी मां गंगा से पूरे साल की शुभता मांगी।

बाबा विश्वनाथ के दरबार में छह लाख से अधिक भक्त पहुंचे

नए साल पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन की चाहत हर किसी की होती है। इस बार बाबा दरबार में भक्तों की भीड़ ने सारे रेकार्ड तोड़ दिए हैं। दो दिन पहले ही भक्त काशी पहुंच गए थे और देर रात कतार में लगकर बाबा के धाम में हाजिरी लगाई। शाम तक बाबा विश्वनाथ के धाम में छह लाख से अधिक भक्तों ने हाजिरी लगाकर उनका दर्शन किया। भक्तों की आवक को देखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए थे। हर ओर बैरिकेडिंग थी और सुरक्षा के चौकस इंतजाम के बीच भक्त अपनी श्रद्धा को पूरा करते दिखे। सभी ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ नए साल की शुरूआत की।

25 साल के पहले दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे मां गंगा के तट

दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक महा आरती में आज साल के पहले दिन लगभग एक लाख पचास हजार की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा की आरती के साक्षी बने। जय गंगे का जयकारा लगाया।

Next Story
Share it