Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गाजीपुर- गुजरात के भरूच स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से कोन कस्बे के दो युवकों की मौत

गाजीपुर- गुजरात के भरूच स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से कोन कस्बे के दो युवकों की मौत
X

गाजीपुर। गुजरात के भरूच स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बीती रात जहरीली गैस रिसाव से कोन कस्बे के दो युवकों की मौत हो गई थी। मंगलवार की सुबह जब दोनों के शव उनके गांव पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक व्याप्त है।

कोन कस्बे के सुचित कुमार (40) पुत्र सुग्रीव कन्नौजिया और महेश कुमार (22) पुत्र नंदलाल गुप्ता अपने दोस्तों के साथ काम की तलाश में गुजरात गए थे। वहां वे भरूच की एक केमिकल फैक्ट्री में काम कर रहे थे। शनिवार रात नाइट ड्यूटी के दौरान फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिससे दोनों बेहोश हो गए। कंपनी ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मंगलवार सुबह एम्बुलेंस से दोनों के शव गांव पहुंचे, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आसपास के ग्रामीण भी शोक व्यक्त करने के लिए उनके घरों पर जमा हो गए।

सुचित के तीन छोटे बच्चे हैं। इसमें दो बेटे और एक बेटी है। वहीं, महेश अविवाहित था। दोनों युवकों के घर पास-पास स्थित होने के कारण पूरे इलाके में मातम छा गया। कंपनी ने तत्काल दाह-संस्कार के लिए परिजनों को बीस हजार रुपये की सहायता दी है। इसके साथ ही 15 दिनों के भीतर मृतकों के परिवार को 30-30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का आश्वासन दिया गया है।

इस हादसे में कुल चार युवकों की मौत हुई है, जिनमें से दो कोन कस्बे के और दो झारखंड के रहने वाले थे। ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय और उचित मुआवजे की मांग की है। इस दर्दनाक हादसे ने न केवल प्रभावित परिवारों बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

Next Story
Share it