Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाराणसी : गोदौलिया पर रोपवे के लिए आठ दुकानों पर गरजा वीडीए का बुलडोजर

वाराणसी : गोदौलिया पर रोपवे के लिए आठ दुकानों पर गरजा वीडीए का बुलडोजर
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट रोपवे निर्माण के लिए सोमवार को गोदौलिया पर आठ दुकानों पर वीडीए का बुलडोजर चला। इस दौरान भवन स्वामियों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस बल के चलते उनकी एक न चली। सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक भवन तोड़े गए। रात में ही मलबा उठाने का काम भी शुरू करा दिया गया। वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्र की अगुवाई में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। इस स्थान का चयन निर्माण करने वाली कंपनी एनएचएलएमएल ने किया था। पहले इस रोपवे को गोदौलिया चौराहे तक जाना था।


कुछ व्यापारियों के विरोध के कारण इसकी डिजाइन में परिवर्तन किया गया। वर्तमान में गोदौलिया चौराहे से पहले अंतिम स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन का चिह्नांकन एनएचएलएमएल ने किया था। उनके इशारे पर प्रशासन, पुलिस, वीडीए, नगर निगम के अधिकारियों ने खड़े होकर बुलडोजर चलवाया। वीडीए प्रशासन के अनुसार रोपवे संचालन के अंतिम टावर गोदौलिया चौराहे के पहले होगा। पिछले दिनों एक मकान पर बुलडोजर चला था। इसके सामने सड़क के दूसरी तरफ बुलडोजर चलाया गया।

वीडीए और एनएचएलएमएल के अधिकारियों के अनुसार रोपवे के निर्माण के एलाइनमेंट में यदि कोई भूमि किसी निजी व्यक्ति की आती है तो संबंधित भूस्वामी को भूमि तथा निर्माण का नियमानुसार क्षतिपूर्ति, प्रतिकर दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित भूस्वामी को सूचना दी गई है कि कभी भी वांछित अभिलेख प्राधिकरण/तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। राजस्व व संबंधित विभागों से अभिलेखों का विधिक परीक्षण कराते हुए नियमानुसर भुगतान किया जाएगा।

Next Story
Share it