Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाराणसी : घर के बाहर झगड़ा देखने के लिए दौड़ी युवती, अचानक जर्जर मकान का बारजा गिरने से हुई मौत

वाराणसी : घर के बाहर झगड़ा देखने के लिए दौड़ी युवती, अचानक जर्जर मकान का बारजा गिरने से हुई मौत
X

वाराणसी जिले के जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया पक्केमहाल इलाके में एक जर्जर मकान के पहले मंजिल के बारजा की पटिया टूट कर नीचे गिर गई। हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन घायल हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवती की छोटी बहन को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये है पूरा मामला

सरैया पक्केमहाल इलाके में बुनकर जाफर अली अपने परिवार के साथ रहते हैं। जाफर अली का मकान पुराना और जर्जर है। जाफर अली के मकान के समीप रविवार की रात कुछ युवक झगड़ा कर रहे थे।

शोरशराबा सुनकर उनकी बेटी रेशमा बानो (18) और जिकरा (16) पहले मंजिल के बरामदे पर आकर खड़ी हुईं। उसी दौरान एक पटिया और मलबा के साथ गिर गई। दोनों को मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने रेशमा को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि रेशमा छह बहनों और दो भाइयों में पांचवें नंबर की थी।

हादसे के बाद मौके से भाग गए विवाद करने वाले

जाफर अली के मकान का बारजा गिर गया तो झगड़ा कर रहे युवक भाग निकले। मुहल्ले के लोगों का कहना था कि झगड़ा न होता तो रेशमा और जिकरा घर के बरामदे पर न आई होती। न हादसा हुआ होता।

Next Story
Share it