Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाराणसी : सीएमएस को हटाने की मांग पर पीएमएस की बैठक में फैसला, दो दिन काला फीता बांधकर मरीज देखेंगे डॉक्टर

वाराणसी : सीएमएस को हटाने की मांग पर पीएमएस की बैठक में फैसला, दो दिन काला फीता बांधकर मरीज देखेंगे डॉक्टर
X

जिला अस्पताल में डाक्टर काला फीता बांधकर मरीज देखेंगे और ओपीडी के बाद एक घंटा अस्पताल में धरना प्रदर्शन करेंगे। सीएमएस और डाक्टरों के बीच छिड़ी जंग को लेकर पीएमएस की बैठक में सीएमएस के खिलाफ आवाज बुलंद करने को लेकर फैसला लिया गया है।

दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को सीएमएस को हटाने की मांग के पूरा न होने को लेकर अब डॉक्टरों ने आरपार की लड़ाई का निर्णय लिया है। इसके तहत सप्ताह में दो दिन सोमवार-मंगलवार को डॉक्टर काला फीता बांधकर ओपीडी में मरीजों को देखेंगे। इसके बाद बुधवार से हर दिन ओपीडी का समय(दोपहर 2 बजे) पूरा होने के बाद एक घंटे धरना, प्रदर्शन करेंगे। रविवार को आईएमए सभागार में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ यानी पीएमएस की बैठक में यह फैसला लिया गया।

जिला अस्पताल के 73लोगों(30 चिकित्सक, 43 पैरामेडिकल स्टाफ) के हस्ताक्षर वाले एक शिकायती पत्र को डाॅक्टरों ने पिछले सप्ताह मंगलवार को डीएम, अपर निदेशक सवास्थ्य और सीएमओ को देकर अस्पताल के सीएमएस को तीन दिन में हटाने की मांग की थी। साथ ही ऐसा न होने पर सामूहिक इस्तीफे और अनशन की चेतावनी भी दी थी। इस बीच पीएमएस के अध्यक्ष डॉ.संजय राय की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में बड़ी संख्या में जिला अस्पताल के चिकित्सक शामिल हुए।

सचिव डॉ. राजेश्वर नारायण सिंह ने बताया कि बैठक में जिला अस्पताल में चिकित्सकों को न्याय दिलाने पर चर्चा हुई। इसमें सीएमएस को हटाने की मांग का सभी सदस्यों ने एक स्वर से समर्थन किया। इस दौरान संघर्ष की जो रणनीति बनाई गई है, उसमें अगले सप्ताह सोमवार-मंगलवार को काला फीता बांधकर ओपीडी में मरीज डॉक्टर देखेंगे। इसक साथ ही बुधवार से ओपीडी के बाद दोपहर 2 बजे से एक घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। संघ की बैठक में सदस्यों ने इसका समर्थन किया है।

बैठक में वित्त सचिव डॉ. अमित सिंह, डाॅ. नीलेश श्रीवास्तव, डाॅ. प्रेम प्रकाश, डाॅ.पीके सिंह, डॉ. रामकुमार यादव, डॉ. सिवेश जायसवाल, डॉ. मनीष कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Story
Share it