Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ : बांग्लादेशी अवैध रूप से कर रहे कारोबार, हटाने गई नगर निगम की टीम से मारपीट; महापौर बोलीं- होगी कार्रवाई

लखनऊ : बांग्लादेशी अवैध रूप से कर रहे कारोबार, हटाने गई नगर निगम की टीम से मारपीट; महापौर बोलीं- होगी कार्रवाई
X

लखनऊ में रविवार को अवैध रूप से ठेला लगाने वालों व नगर निगम टीम के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी मारपीट में बदल गई। ठेला वाले बांग्लादेशी बताए जा रहे हैं। मामला नगर निगम जोन-7 इंद्रा प्रियदर्शनी वार्ड का है।

मारपीट की सूचना मिलने पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। महापौर ने मौके पर उपस्थित नगर निगम कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही मामले की जांच के निर्देश दिए।

बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार करने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। महापौर ने जिलाधिकारी और लखनऊ कमिश्नर को फोन कर मामले की जानकारी दी।

नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे

आवश्यक कार्रवाई के निर्देश के साथ पीएससी भेजने के लिए बोला है। उन्होंने कहा कि शहर में अवैध कारोबार और अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त होगी। मौके पर नगर आयुक्त इंद्रजीत के साथ नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Story
Share it