Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गाजीपुर में किन्नर की गोली मारकर हत्या, बीच बाजार में बदमाशों ने एक फायर से खोल दी खोपड़ी; फोर्स तैनात

गाजीपुर में किन्नर की गोली मारकर हत्या, बीच बाजार में बदमाशों ने एक फायर से खोल दी खोपड़ी; फोर्स तैनात
X

गाजीपुर के नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ के समीप कपड़े की दुकान में अज्ञात बदमाशों ने एक किन्नर को गोली मार कर हत्या की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश ने कुल चार राउंड फायरिंग की थी।

बरहपुर गांव निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर (25) रविवार को अपनी स्कॉर्पियो से नंदगंज बाजार आए। एक दुकान पर कपड़ा खरीद रहे थे।

इसी दौरान पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने गंगा किन्नर की सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने कहा कि एक बदमाश बाजार में आया और रंगा किन्नर पर फायर कर चला गया। गोली लगने से रंगा की माैत हो गई है। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बदमाश बाइक से बाजार में आया था। दुकान में घुसकर उसने जींस दिखाने की बात कही। दुकानदार जैसे ही आलमारी से जींस निकालने के लिए मुड़ा वैसे ही बदमाश ने किन्नर के ऊपर दो फायरिंग कर दी और वहां से बाहर निकल आया। गोली की आवाज सुन माैके पर हड़कंप मच गया। उसने बाजार में दहशत फैलाने के लिए भी फायरिंग की। तीन दुकान के बाद एक गली में घुस कर फरार हो गया।

Next Story
Share it