Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विधायक हर्रैया ने विद्युत विभाग को दी सुधरने की चेतावनी

विधायक हर्रैया ने विद्युत विभाग को दी सुधरने की चेतावनी
X


आशुतोष शुक्ल बस्ती

हरैया विधायक अजय सिंह जनहित के मुद्दे पर हमेशा जनता के साथ खड़े दिखाई देते हैं। एक बार फिर हरैया विधायक अजय सिंह जनता ने एक मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है ।विधायक हर्रैया अजय सिंह ने अपने फेसबुक वाल पर बिजली विभाग को चेतावनी दी है कि बिजली विभाग के लोग सुधर जाए।

आपको बता दें की बस्ती जिले के हरैया विधानसभा के राजस्व गांव बरगदवा गांव में कुछ लोगों का बिजली का बिल बकाया था और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर से ही पूरे गांव की बिजली काट दी। जिसकी सूचना मिलने पर विधायक हर्रैया अजय सिंह ने पहले तो विद्युत विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई तो वहीं उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दे डाली है।

विधायक हर्रैया के सख्त तेवर को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों ने गांव की बिजली तो जोड़ दी है लेकिन इस मामले को लेकर विधायक अजय सिंह व उनके समर्थकों में बिजली विभाग को लेकर खासा रोष देखने को मिल रहा है।

इससे पहले भी विधायक हर्रैया ने बस्ती जिले की गाड़ियों से टोल वसूली को लेकर के जनता की आवाज को उठाया था, जिसकी वजह से टोल कर्मियों द्वारा बस्ती की गाड़ियों को टोल में छूट दी जा रही है।

Next Story
Share it